बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 Online Form
बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023: बिहार समाज कल्याण विभाग बिहार राज्य सरकार द्वारा विकलांग या दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुआत की है| दोस्तों जैसा की हम जानते है की केंद्र और राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी विकलांग लाभार्थी को बिहार सरकार के द्वारा 500 रुपए की राशि हर महीने आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है। जिसकी सहायता से बिहार के विकलांग निवासी अपनी बुनयादी आवश्कताओं को पूरा कर सकते हैं|

जो लभार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वो मानसिक और शारीरिक रूप से 40% या इससे अधिक विकलांग होना चाहिए। तथा लाभार्थी के पास विकलांग Certificate रहना आवश्यक है तभी इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।तो दोस्तों आइये देखें बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी पात्रता/ योग्यता शर्तें यहाँ :-
समाज कल्याण विभाग / Social Welfare Department
बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 Online Form |
|
Name Of Title | बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 |
Name Of Department | बिहार सामाज कल्याण विभाग |
Post Name | विकलांग पेंशन योजना |
बिहार विकलांग मासिक पेंशन | 500 रुपए |
पात्रता | 40% से अधिक विकलांगता वाले व्यक्ति |
लाभार्थी | दिव्यांगजन |
Apply Mode | Online /Offline |
Official Website | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Go To Home | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
पात्रता/ योग्यता शर्तें
- बिहार विकलांग पेंशन योजना का प्रारंभ बिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी विकलांग नागरिक को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। इस योजना का लाभ पाने हेतु व्यक्ति को निम्नलिखित पात्रता की शर्तों को पूरा करना होगा.
- लाभार्थी बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी के पास विकलांग Certificate रहना आवश्यक है ।
- जो लभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो मानसिक और शारीरिक रूप से 40% या इससे अधिक विकलांग होना चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन हेतु कोई आयु सीमा नहीं है।
- बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 अंतर्गत सभी विकलांग लोगो के परिवार की Annual Income 48 हजार रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- दिव्यांग व्यक्ति की कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा आप विकलांग pension yojana का लाभ नहीं उठा सकते।
लाभार्थी का bank account होना बहुत जरूरी है। - दिव्यांग व्यक्ति किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ है प्राप्त करता हो।
Important Document
- विकलांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)
- बिहार राज्य को मूल निवासी प्रमाण पत्र (Residence Proof: Domicile Certificate)
- बैंक पासबुक (फोटोकॉपी) (Photocopy of Bank Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
How to Apply Online
- सबसे पहले बिहार समाज कल्याण विभाग Official Website पर जाना होगा
- इसके बाद होम पेज पर “Apply Online >> RTPS Services >> Social Welfare Department >> Application for Social Security Pension Schemes पर क्लिक करें|
- इसके बाद सबसे पहले “बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना>> को चुने|
आपको आवश्यक विवरण भरना होगा, जो नीचे दिए गए हैं। - आवेदक का नाम (आधार के अनुसार) ,लिंग , जन्म दिनांक, आयु , एस.ई.सी.सी. संख्या , पिता का नाम ,माता का नाम, पति का नाम ,नाम (मतदाता पत्र के अनुसार) ,निर्वाचन परिचय पत्र संख्या , मोबाइल संख्या , ईमेल , Category, आवेदक का पहचान चिन्ह ,अल्पसंख्यक /आवेदक / आवेदिका का फोटो , जिला, प्रखंड ,नगर ,डाकघर, पिनकोड ,स्थानीय निकाय का प्रकार, थाना
Important Link
Application Form pdf | Click Here |
Online Form & Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
- समाज कल्याण विभाग बिहार राज्य सरकार द्वारा विकलांग या दिव्यांग पेंशन योजना की शुरुआत की है| जिसकी सहायता से बिहार के विकलांग निवासी अपनी बुनयादी आवश्कताओं को पूरा कर सकते हैं| के अंतर्गत चलाया गया है| बिहार विकलांग पेंशन योजना 2023 के लाभ उन्हीं को मिलेगा जो मानसिक और शारीरिक रूप से 40% या इससे अधिक विकलांग है| विकलांग पेंशन योजना की पात्रता के लिए व्यक्ति 40% या इससे अधिक विकलांग हो|