Spread the love

Table of Contents

Bihar Bhumi Parimarjan Online Registration 2022

Post Date: 22 February 2022

Short Details: Facility to view Jamabandi records from all 534 Anchals of Bihar has become available to citizens at the departmental portal located at http://biharbhumi.bihar.gov.in/  url. Raiyats can now see Jamabandi details from the comfort of their home. Still, the work requires further improvement as the feedback received suggest that some Jamabandi records are in need of correction in terms of name of Raiyat, their Khata or Khesra Number, Rakba involved or the Lagaan that has been paid/applicable. To resolve these issues at Anchal level, post-rectification is being carried out by the Circle officer as per procedure prescribed in our letter no. 339(8) dated-10/06/2019 and 756(8)-28/10/2019.

 

Kindly use the Instruction link appearing as option inside the top menu to understand the procedure of submitting a request for correction in Jamabandi record. List of documents that need to be uploaded with the request for different types of issues are summarized below:


बिहार में भुमि संबंधित सभी दस्तावेद आनलाईन कर दिया गया है, अर्थात् डिजिटल कर दिया गया है। दस्तावेज आनलाइन करने के बाद अभी भी भुमि संबंधित दस्तावेज मे त्रुटि रह गया है। अगर आपके दस्तावेज में कोई त्रुटि (गलती) रह गया है, तो आप इसे PARIMARJAN PORTAL से अपने दस्तावेज में सुधार करा सकते है। आप घर बैठे आवेदन कर सकते है। नीचे आवेदन करने का तरीका बताया गया है। इसे समझे और Important Links से आवेदन करें।


राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

परिमार्जन

डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु पोर्टल

बिहार के जमाबंदी रैयतों के डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया


जमाबंदी में करें सुधार, परिमार्जन है तैयार

नीचे दिए गये चरण से अपने जमाबंदी में सुधार करें

  1. http://www.biharbhumi.bihar.gov.in/parimarjan/ को खोलें।
  2. अपना आवेदन पोस्ट (Post Your Application) करें पर क्लिक करें
  3. अपना व्यक्तिगत विवरण यथा नाम, ई-मेल, मोबाइल नं0 इत्यादि पर क्लिक करें।
  4. दिए गए मोबाइल नं0 पर प्राप्त OTP को भर कर verify OTP बटन को प्रेस करें । तदोपरान्त पत्राचार का पता भरें।
  5. भू-विवरणी सेंक्शन में आप जमाबंदी जिससे सम्बन्धी आवेदन करना है, का विवरण भरें।
  6. परिवार का विवरण सेक्शन में आप सम्बंधित आवेदन के विषय को चुनें।
  7. आवेदनके विषय से संबंधित विहित प्रपत्र में आप में आप अपनी जमाबंदीका सही विवरणी भरें तथा सुझाये गए आवश्यक कागजात में से बनाये तथा ‘Choose Document’ से उसे अपलोड करें।
  8. सभी सूचनाएँ भरने के बाद आप ‘Submit’ बटन पर क्लित करें।
  9. आपका आवेदन दर्ज हो जायोगा तथा आपको एक Acknowledge No प्राप्त होगा।
  10. आप ‘Track Your Grievance’ मेनु से अपने आवेदन का स्थिति जान सकते है।

आवश्यक दस्तावेज

  • शपथ पत्र एवं आवेदन के प्रपत्र का प्रिंट पहले से ही निकाल लें।
  • अद्यतन लगान रसीद को संलग्न करें।
  • दाखिल-खारिज के उपरांत निर्गत शुद्धि पत्र और आदेश प्रति को भी संलग्न करें।
  • आवश्यक होने पर खतियान, केवाला या बँटवारानामा की प्रति साक्ष्य हेतु उपलब्ध कराएँ।
  • सभी दस्तावेजों को स्व-अभिप्रमाणित करना न भूलें।

    mportant Links

    Apply Online Click Here
    Track Your Application Click Here
    Instruction  Click Here
    Download Important Documents Click Here
    Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *