Bihar Board Inter Sent-Up Exam 2023 – परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर तक 23 तक रिजल्ट 2023 |
बिहार बोर्ड ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 11 से 21 अक्तूबर तक होगी। प्लस टू (इंटर) स्कूल व कॉलेज अपने सुविधानुसार सैद्धांतिक एवं प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा आयोजित करेंगे।
बोर्ड ने कहा है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाइंग कोटि के स्टूडेंट्स सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की सेंटअप परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्लस टू स्कूल व कॉलेजों के स्तर पर संचालित होगी। सेंटअप परीक्षा के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र बोर्ड की ओर से भेजा जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल और कॉलेज अपनी सुविधा अनुसार 21 अक्टूबर तक इंटर की सेंटअप परीक्षा आयोजित कराएंगे। इसके बाद 23 अक्टूबर तक परीक्षाफल बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

Bihar Board Inter Sent-Up Exam 2023,सेंटअप में फेल, तो नही दें सकेंगे फाइनल परीक्षा |
सेंटअप परीक्षा में फेल या शामिल नहीं वाले छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में नहीं बैठ पायेंगे। ऐसे छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में शामिल होने वाले नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के छात्र-छात्राओं की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक सेंटप परीक्षा 11 अक्तूबर से 21 अक्तूबर की अवधि में होगी। छात्र- छात्राओं की सेंटप परीक्षा अपने स्कूल-कॉलेज में ही देंगे।
Bihar Board Inter Sent-Up Exam 2023 |
हालांकि, उनकी सेंटअप परीक्षा बिहार विधालय परीक्षा समिति के प्रश्नपत्रों से ली जाएगी। बिहार विधालय परीक्षा समिति के निर्देश के मुताबिक प्लस टू स्कूल-कॉलेज के स्तर पर आयोजित होने वाली सेंटप परीक्षा में नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के छात्र- छात्राओं का शामिल होना अनिवार्य है। उसमें उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ही इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। यदि नियमित, स्वतंत्र तथा क्वालिफाईंग कोटि के छात्र-छात्रा सेंटप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं अर्थात अनुपस्थित रहते हैं अथवा अनुत्तीर्ण रहते हैं।
Links
- अधिकारिक वेबसाईट देखें : यहाँ क्लिक करें
- Go To Our Home Page : Click Here
वैसे परीक्षार्थी को इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा तथा परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जायेगा। इसके लिए सेंटप परीक्षा के प्राप्तांक पंजी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 अक्तूबर तक संबंधित प्लस टू स्कूल-कॉलेजों से मांगे गये हैं।
Sir I’m Shivam Kumar student of B.N COLLEGIATE +2 SCHOOL session 2020- 2022. Sir mere result me physics, chemistry me compart lag gaya thaa isi liye compartmental exam diye the lakin compartmental result me physics me pass hoo Gaye lakin chemistry me theory 14 number aaya uske ba ad scrutiny kaa form bhare 31/05/2022 sir aab tak result nahi aaya 4 months hoo Gaya sir scrutiny kaa result kab aayega sir.
Result Aa gya hai..
School me pucche toh bole abhi nahi aaya hai..
Please 🥺🥺 reply me 🥺🥺.