Sarkari Result

Bihar D.El.Ed 2023 डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 -25 नामांकन हेतु आवेदन शुरू

Bihar D.El.Ed 2023 डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 -25 नामांकन हेतु आवेदन शुरू

Bihar D.El.Ed 2023: प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-2025 में नामांकन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के आयोजन के संबंध में आवश्यक सूचना प्रवेश परीक्षा आयोजन हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए पत्रांक- 12/ विविध-11/2016 (अंश-1)-32 दिनांक 18.01.2023 द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उक्त के आलोक में सत्र 2023-26 में डी० एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी / सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधितों को सूचित किया जाता है कि NCTE से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्रदत्त डी०एल०एड० प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित राज्य के सभी राजकीय/ अराजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत नीटों के विरुद्ध नामांकन के लिए चयन हेतु डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (online) का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

Bihar D.El.Ed 2023 डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2023 -25 नामांकन हेतु आवेदन शुरू

प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन (online) माध्यम से दिनांक 25.01.2023 से 08.02.2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अन्यर्थियों के नामांकन हेतु मेधा सूची एवं संस्थानों की प्राथमिकता (Merit-Cum-Choice) के आधार पर संस्थान आवंटित होगा, जिसके लिये समिति द्वारा अलग से प्रकाशित की जाएगी।




Bihar D.El.Ed Joint Entrance Examination

बिहार डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023

Post Update 25 January 2023
Post Name बिहार डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023
Name of Title Bihar D.El.Ed 2023
Advt. No पी.आर. 25/2023
Admission Session 2023-25
Application Start Date 25 January 2023
Registration Last Date 08 February 2023
Mode of Apply Online
Official Website Click Here
Go To Home Click Here
Join Telegram Channel Click Here

Important Date

  • Online Apply Start Date: 25 January 2023
  • Registration Last Date: 08 February 2023
  • Fee Payment Last Date: 08 February 2023
  • Edit /Correction Date: Lot soon
  • Admit Card Available On: Before Exam
  • Date Of Examination: N/A
  • Result declared: N/A





Application Fee

  • General/ EWS/ EBC/ BC Candidates: Rs. 960/-
  • SC/ST Candidates: Rs. 760/-
  • Payment Mode: Pay the application fee through Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI and E-Challan fee mode.
  • Read the Official Notification For More Details.

Age Limit as on 01/01/2023

  • Minimum Age: 17 Years.
  • Maximum Age: N/A (Read the Official Notification For More Details.)

Education Qualification

  • i) उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण।
  • ii) सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित ई- अंकों में 5% छूट होगी।
  • (iii) डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2023 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2023 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन त इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को  5% प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  • (iv) निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/0 विविध- 2016 (अंश) -715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो व शास्त्री पॉलीटेक्नीक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे A डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने क 100-2 में बीकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा अ के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियों के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है है 0एल0एड0 कोर्स में नामांकन के पात्र होगे।




Entrance Test

  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाईन माध्यम (Camputer Based test) से आयोजित होगी। इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक होंगे।
  • परीक्षा की अवधि (Duration of Entrance Test)- प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिये जाएँगे ।
विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी (General Hindi)/उर्दू (Urdu) 25 25
गणित (Mathematics) 25 25
विज्ञान (Science) 20 20
सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 20 20
सामान्य अंग्रेजी (General English) 20 20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) 10 10
Total 120 120

नार्मलाइजेशन (Normalization)

  • ऑनलाईन विधि से आयोजित की जाने वाली वैसी प्रतियोगिता परीक्षाएँ जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है, एक से अधिक पालियों (Sitting) तिथियों (Dated) में आयोजित की जाती है। उनमें सामान्यतया अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों के अलग-अलग कठिनाई स्तर होने के कारण इन परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के पूर्व Normalization की विधि अपनाई जाती है, ताकि किसी विशेष पाली के अभ्यर्थियों को कोई खास लाभ या हानि नहीं हो। इसलिए इस परीक्षा में भी Normalization विधि अपनाकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा



महत्वपूर्ण दस्तावेज (For Upload)

  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)।
  • इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र ।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर- 6268062129 6268030939 पर सम्पर्क करें।
  • अथवा E-mail ID : [email protected] संपर्क किया जा सकता हैं।

Important Link

Apply Online Registration || Login
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी०एल०एड० ऑनलाईन संयुक्त प्रवेश में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची (Merit List) के अनुसार बिहार के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबंद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) कोर्स में नामांकन हेतु बिहार सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार तथा सरकार द्वारा उर्दू तथा कला / वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिये दी गई प्राथमिकता (Institution Choice) को दृष्टिपथ में रखते हुए Online कम्प्यूटरीकृत रूप से अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किया जाएगा।



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top