Rajasthan CHO Recruitment 2022 राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती-2022 आवेदन प्रक्रिया शुरू ।
Rajasthan CHO Recruitment 2022 : राजस्थान संविदा भर्ती नियम 2022 के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) के 3531 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3071 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 460) पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें पद पूर्ण रूप से संविदा पर आधारित है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार यह पद केवल एक वर्ष या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी दिनांक 08 नवंबर 2022 से 07 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर Community Health Officer (Contract) Recruitment 2022 के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती संबंधी जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन की तिथि / आवेदन शुल्क / पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता / तकनीकी / शारीरिक अर्हताएं / आयु सीमा / पाठ्यक्रम / वेतनमान / चयन प्रक्रिया आदि अन्य विवरण के लिए विज्ञापन पढ़ें। कृपया सभी दस्तावेज – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण और मूल विवरण की जांच कर लें। कृपया ऑनलाइन फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज़ जैसे – फोटो, साइन, आई.डी प्रूफ, आदि।
Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती-2022
Advt.No. : 11/2022
Mrsarkariresult.com
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन आरंभ करने की तिथिः 08 नवंबर 2022
- आवेदन की अंतिम तिथिः 07 दिसंबर 2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2022
- परीक्षा की तिथि: फरवरी 2023
- एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिः परीक्षा के पहले जारी किए जाएंगे
आवेदन शुल्क
- जनरल व ओबीसी : 450/- रुपये
- ओबीसी एनसीएल : 350 /-रुपये
- एससी एसटी : 250/- रुपये
- एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन चार्ज : 300 /- रुपये
- शुल्क जमा करने का तरीकाः आवेदन शुल्क आनलाईन तरीको के तहत डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग एवं यू.पी.आई विधि से आनलाईन पैमेंट कर सकते हैं।
आयु सीमा 01/01/02023
- न्यूनतम आयु: 21वर्ष।
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष। अन्य सभी पोस्ट के लिए
- आयु में छूट: नियमों के अनुसार। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पूर्ण अधिसूचना पढ़ें ।
Rajasthan CHO Recruitment 2022
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- B.Sc सामुदायिक स्वास्थ्य में ।
“या
- नर्स (GNM/B.Sc)
या
- आयुर्वेद प्रैक्टिशनर (BAMS) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से। संबंधित बोर्ड या राजस्थान नर्सिंग परिषद / भारतीय चिकित्सा बोर्ड, राजस्थान में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है।
तथा
- सभी उम्मीदवारों को एक स्क्रीनिंग परीक्षा और शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों के लिए उपस्थित होना होगा।
Note:
- A. सामुदायिक स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र (सामुदायिक स्वास्थ्य में सीसीएचआई बीएससी / एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ बीएससी नर्सिंग या एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग) को एसएचसी-एच एंड डब्ल्यूसी में सीएचओ के संविदात्मक पद पर तैनात किया जाएगा।
- B. जिनके पास सामुदायिक स्वास्थ्य (CCH)/B.Sc में प्रमाणपत्र नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य / बीएससी में। एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बी.एससी. एकीकृत पाठ्यक्रम के साथ नर्सिंग को 6 महीने का ब्रिज कोर्स सफलतापूर्वक पास करना होगा
- C. यदि उम्मीदवार पहले प्रयास में ब्रिज कोर्स में सफल नहीं होता है, तो उसे उम्मीदवार की इच्छा पर एक और अवसर दिया जाएगा) और इस दूसरे अवसर के लिए ब्रिज कोर्स की फीस और अन्य खर्च स्वयं उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाएगा
- D. यदि कोई उम्मीदवार दूसरे अवसर का लाभ उठाने के बाद भी योग्य नहीं है, तो ऐसे उम्मीदवारों पर सीएचओ के संविदा पद के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
रिक्तियों का विवरण
कुल 3531 पद
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट |
गैर अनुसूचित क्षेत्र | 3071 |
अनुसूचित क्षेत्र | 460 |
कुल पोस्ट | 3531 |
चयन प्रक्रिया एवं वेतनमान
- लिखित परीक्षा (Written Exams)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- वेतनमान: रु.25,000/- से रु.40,000/- प्रति माह
Rajasthan CHO Vacany 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस –
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को Open करेंगे।
- इसके बाद Recruitment Advertisement के लिए ऑप्शन (Option) पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद राजस्थान CHO भर्ती 2022 के सामने Apply Online पर क्लिक करेंगे।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरना है।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
Important Link
Apply Online | Registration || Login |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
विशेष सूचना
- A.) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
- B.) राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षित पदों हेतु पात्र एवं उपयुक्त आवेदक उपलख नहीं होने पर इन पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा।
- C.) महिलाकों हेतु रिक्तियों का आरक्षण क्षैतिज (Horizontal) प्रवर्गानुसार (Categorywise) 30 प्रतिशत होगा। महिला अभ्यषियों का आरक्षण इस संबंधित प्रयन में जिनकी व महिला आवेदक है. आनुपातिक रूप से समायोजित किया जाएगा।