Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022
Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022: राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफ) जयपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के लिए नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित) में उल्लेखित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु नर्सिंग ऑफिसर के 1250 पदों एवं 39 सहरिया बैकलॉग पदों एवं फार्मासिस्ट के अनुसूचित एवं गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिये 2020 पदों (1927 + 93 बैकलॉग) पर स्थाई है।

सभी पात्र / इच्छुक उम्मीदवारो के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sihfwrajasthan.com एवं www.rajswasthya.nic.in पर दिनांक 17 November 2022 सायं 4.00 बजे से उपलब्ध होगी। ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक दिनांक 24 November 2022 अपरान्ह 4 बजे से दिनांक 23 December 2022 मध्यरात्रि 12.00 बजे तक उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगा।Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022 राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में निकली बंफर भर्ती। ऐसे करें आवेदन
Rajasthan State Institute of Health & Family Welfare (SIHFW) Rajasthan Nursing Officer & pharmacist Vacancy 2022 Mrsadrkariresult.com |
|
Name Title | Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022 |
Name Of The Post | Nursing Officer & pharmacist |
Total Vacancy | 3209 Posts |
Apply Start Date | 17 November 2022 @ 4:00 pm |
Apply Last Date | 23 December 2022 @ 12:00 am |
Official Website | www.sihfwrajasthan.com |
Go to Home | Click Here |
Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाईन आवेदन शुरू करने की तिथिः17 नवंबर 2022
- ऑनलाईन लिंक सक्रिय होने की तिथि: 24 नवंबर 2022
- ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 दिसंबर 2022
- ऑनलाईन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23 दिसंबर 2022
- परीक्षा की तिथि: शीघ्र सूचित करेंगें।
- एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिः परीक्षा के पहले जारी किए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु राशि रु 500.00/-
- राजस्थान नॉन कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु राशि रु 350.00/-
- समस्त विधवा बिछिन्न विवाह महिला विशेष योग्यजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनकी परिवारिक आय 2.50 लाख से कम है के आदेदकों हेतु राशि रु 250.00/-
- राजस्थान के टी.एस.पी. क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारा जिले की समस्त तहसील सहरिया आदिम जाति के आवेदक हेतु राशि रू 2500/-
- शुल्क जमा करने का तरीकाः आवेदन शुल्क आनलाईन तरीको के तहत डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग एवं यू.पी.आई विधि से आनलाईन पैमेंट कर सकते हैं।
Rajasthan Pharmacist Recruitment 2022 आयु सीमा 01/01/02023
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष।
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष।
- आयु में छूट: नियमों के अनुसार। अधिक जानकारी के लिए Official Website की पूर्ण अधिसूचना पढ़ें ।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
नर्सिंग ऑफिसर |
|
फार्मासिस्ट |
|
रिक्तियों का विवरण
कुल 3209 पद
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट |
नर्सिंग ऑफिसर | 1289 |
फार्मासिस्ट | 2020 |
Total | 3209 |
चयन प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों का चयन नियमों में यथा विनिर्दिष्ट निर्धारित शैक्षणिक परीक्षा एवं व्यावसायिक परीक्षा में प्राप्त अंकों और अनुभव आधारित देय बोनस, यदि देय हो जोड़कर वरीयता के अधार पर किया जायेगा।
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- कौशल / प्रवीणता परीक्षा(Skill/ Proficiency Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट (Medical Fitness Test)
वेतनमान
- नर्सिंग ऑफिसर: पे मेट्रिक्स लेवल- L-11
- फार्मासिस्ट: पे मेट्रिक्स लेवल: L-10
Important Link
Apply Online | Click Here |
Download Short Notice | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
विशेष निर्देश
- यहाँ यह उल्लेखनीय है कि शीफ द्वारा उक्त विज्ञापन में विज्ञापित पद हेतु समस्त स्थिति उक्तानुसार की जा चुकी है अगर फिर भी आवेदक ई-मित्र अन्य स्रोत द्वारा किये गये ऑनलाईन आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई गलती त्रुटि,लोप/अपूर्ण सूचना रह जाती है एवं उपर्युक्त निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में त्रुटि संशोधन हेतु अवसर दिये जाने के उपरान्त भी आवश्यक वांछित त्रुटि संशोधन नहीं किया जाता है या अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुसार पात्रता नहीं रखता है, इत्यादि के कारण आवेदक का ऑनलाईन आवेदन-पत्र निरस्त कर दिया जाता हैं तो इस संदर्भ में किसी प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।