UP BC Sakhi Yojana 2023 उप्र की पंचायतों में बीसी सखी के 3808 पदों पर भर्ती,
UP BC Sakhi Yojana 2023: उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्राम पंचायतों में खाली बीसी सखी की 3808 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत लिए आवेदन करेंगे, उसी ग्राम पंचायत के निवासी भी होने चाहिए ।
बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के अंतर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देने के लिए तैयार की गई योजना है। बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। मोबाइल ऐप से आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी, 2023 (उपरोक्त अवधि एवं सूचीबद्ध 3808 ग्राम पंचायतों से अन्यथा कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे)

ग्रामीण विकास विभाग (DOUD), उत्तर प्रदेश सरकार (GOUP) ने राज्य की 58,000 ग्राम पंचायतों (जीपी) में से प्रत्येक में एक व्यवसाय प्रतिनिधि सखी (बीसी) की नियुक्ति के लिए एक योजना शुरू की है। जो अभयर्थी UP BC Sakhi Yojana 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है, 05 फ़रवरी तक www.upsrim.org/vaccantgp के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभयर्थियों से अनुरोध है की आवेदन करने से पहले राजस्थान सूचना सहायक भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission (UPSRLM) UP BC Sakhi Yojana 2023 |
|
Name Of the Titel | UP BC Sakhi Yojana 2023 |
Name Of The Post | BC Sakhi Scheme |
Total Vacancy | 3808 Posts |
Apply Candidates | Only Female |
Qualification | 10th pass |
State | Utter Pradesh (UP) |
Apply Start On | 17 January 2023 |
Apply Last Date | 05 February 2023 |
Official Website | Click Here |
Go To Home | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
क्या है?UP BC Sakhi Yojana 2023 |
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेट सखी योजना की घोषणा की। इसके तहत 58 हजार ‘बैंकिंग कॉरस्पॉडिट सखी’ की तैनाती की जाएगी, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी। योजना में गाँव की महिलाएं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर-घर जाकर करवाएंगी सारा लेनदेन डिजिटल होगा बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेट सखी को 6 महीने तक 4 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। डिवाइस के लिए भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बैंक भी उनको लेनदेन पर कमिशन देंगे, जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित हो जाएगी।
UP BC Sakhi Yojana 2023 About |
- ग्रामीण विकास विभाग (DOUD), उत्तर प्रदेश सरकार (GOUP) ने राज्य की 58,000 ग्राम पंचायतों (जीपी) में से प्रत्येक में एक व्यवसाय प्रतिनिधि सखी (BC) की नियुक्ति के लिए एक योजना शुरू की है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन का एक महत्वाकांक्षी मिशन है। यह ऍप UP BC Sakhi उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा निर्धारित की गयी है, जिसके माध्यम से सखियों के लिए अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया जायेगा ।
- अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत लिए आवेदन करेंगे, उसी ग्राम पंचायत के निवासी भी होने चाहिए । जो अभ्यर्थी स्वयं सहायता समूह पदाधिकारी या सदस्य हैं, वे अवश्य आवेदन करें । बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। इससे हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा और निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
58 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार |
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35,938 स्वयं सहायता समूहों को 218.49 करोड़ रुपये का रिवाल्विंग ग्रामीण आजका मिशन के तहत दिया गया है। गुरुवार को जारी किए गए इस फंड से मारक समेत सिलाई, कढ़ाई, 2 पत्तल और मसालों का उत्पाद कर रही एनजीओ की महिलाओं को मदद मिलेगी।
Age Limit |
- Minimum Age: 18 Years.
- Maximum Age: 50 years.
- अभ्यर्थी जिस ग्राम पंचायत लिए आवेदन करेंगे, उसी ग्राम पंचायत के निवासी भी होने चाहिए ।
Education Qualification |
- उमीदवार भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
- आवेदक महिला बैंकिंग सेवाओं की समझ रखती है ।
- BC Sakhi Yojana के लिए महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए ।
UP BC Sakh ऐसे करें आवेदन ? |
- सबसे पहले Google Play Store पर जाएं
- UP BC Sakhi App को अपने Android Phone में Download और Install करें ।, Click Here To Download BC Sakhi Android App
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें ।
- UP BC Sakhi App Open होते ही यह सबसे पहले आपको Log In करने के लिए मोबाइल नंबर डालने को कहेगा ।
- अब यह एप्लीकेशन आपका लोकेशन का Access मांगेगा एप्लीकेशन के द्वारा मांगे गए सभी Access को आप Allow करेंगे ।
- अपना मोबाइल फोन नंबर दर्ज करते हुए मांगे गए डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
- आवेदन में असुविधा या जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन 0522-2724611 पर फोन करें।
Important Link |
|
BC Sakhi Application | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Note:
- BC Sakhi के लिए आवेदन केवल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही लिए जाएंगे ।
- BC Sakhi के लिए आवेदन आप एंड्रॉयड फोन के जरिए ही दे पाएंगे क्योंकि इसका एप्लीकेशन केबल एंड्रॉयड फोन यूजर के लिए ही उपलब्ध है ।
- 3808 ग्राम पंचायतों में बी०सी० सखी के रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन का आमंत्रण स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी, 2023 है।